आधार में मोबाइल नं. अपडेट या लिंक करने का पूरा प्रोसेस |



Aadhaar Card को अपने मोबाइल नंबर के साथ इस तरह करें लिंक, आधार की ऑनलाइन सेवाओं के लिए है बेहद जरूर

वैसे तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए नामांकन कराते समय ही मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवा लेना चाहिए। लेकिन अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या नया मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड करवाना हो, तो कार्डधारक स्थायी नामांकन केंद्र जाकर ऐसा करवा सकते हैं। आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कराने के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है।

स्टेप 1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा और 'माय आधार' टैब पर जाकर 'लोकेट एन एनरोलमेंट सेंटर' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2. अब एक पेज खुलेगा जहां से राज्य, पिन कोड या अपना पता दर्ज कर कार्डधारक अपने निकटतम नामांकन केंद्र का पता प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 3. इसके बाद कार्डधारक को अपने निकटतम नामांकन केंद्र जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।

स्टेप 4. इस आधार सुधार फॉर्म में कार्डधारक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यह वह एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे कार्डधारक आधार के साथ अपडेट करवाना चाहता है।

स्टेप 5. अब कार्डधारक को यह आधार सुधार फॉर्म सबमिट करना होगा और प्रमाणिकरण के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे।

स्टेप 6. इसके बाद कार्डधारक को एक स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (Enrolment no) दर्ज होगा।

No comments:

Post a Comment

Aadhaar Update

Shreedigital

हमारे द्वारा दी जाने वाले सेवाए ___ 1- पैन कार्ड संबन्धित सुधार , न्यू पैन कार्ड आवेदन एवं मिनटो मे प्राप्त करे  2- आधार कार्ड बिना किसी दस्...