Book or order Aadhaar Appointment and Aadhaar PVC Smart Card.

Order Aadhaar PVC Smart card Rs-50/ 

Note- 3 copy order karne par free home delivery Only Ranchi Kanke Road,

Appointment aadhaar update and new .
Charge Rs.50

Call or Whatsapp-8863000043,





Aadhaar Update

आधार कार्ड में अपडेट कराना है नया एड्रेस पर डॉक्यूमेंट नहीं है तो इन तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल
आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के अपना नया एड्रेस अपडेट कराना है तो आपको यूआईडीएआई ने कुछ ऑप्शन मुहैया कराए हैं.
आधार कार्ड में अपडेट कराना है नया एड्रेस पर डॉक्यूमेंट नहीं है तो इन तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्लीः अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना है पर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो आपको मुश्किल लगेगा कि कैसे इस काम को किया जाए. हालांकि आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई आपको ये सुविधा देती है कि आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा, इसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है.

बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे कराएं
यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग ऑन करने के बाद आपको माई आधार सेक्शन में अपडेट योर आधार का मेन्यू मिल जाएगा. इसी में जाने पर आपको ‘रिक्वेस्ट फॉर आधार वैलिडेशन लेटर’ का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंक के ओटीपी या आठ अंक के टीओटीपी को डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपको वेरिफायर यानी जो आपके पते को वैरिफाई करेंगे उस परिवार या व्यक्ति का विवरण डालना होगा. इसके तहत जो आपका एड्रेस की वैरिफाई करेंगे उस शख्स का आधार नंबर डालना होगा.

वेरिफाई करने वाले शख्स को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल संख्या पर एक लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी मिलेगा जिसे आधार पोर्टल पर ओटीपी और कैप्चा कोड डालना होगा. वैरिफिकेशन करने के साथ ही आपको एसएमएस के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिसके बाद आपको एसआरएन नंबर के साथ लॉगइन करके डिक्लियेरेशन पर टिक करना होगा और सबमिट बटन दबाना होगा.

इसके बाद लोकल लैंग्वेज में एड्रेस को एडिट करते ही सेव बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. उसके बाद डिक्लियेरेशन पर टिक करने के बाद सबमिट करें. अब वैरिफाई करने वाले के पते पर पोस्ट के जरिए एक एड्रेस वैलिडेशन लैटर मिलेगा जिसमें एक सीक्रेट कोड हासिल होगा. ये मिलने के बाद आपको यूआईडीएआई के ऑनलाइन एड्रेस अपडेट पोर्टल पर लॉगइन करना है, सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट करना है और नए एड्रेस को चेक करने के बाद आखिरी रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके बाद आपको एक यूआरएन मिलेगा जिसके जरिए आपके आवेदन की स्थिति पता लगाई जा सकती है.




Book Appointment.

आधार बनाने या सुधार करने के लिए फ़ोन या व्हट्सअप से न० लगाये |☺


 Whatsapp no-  7543877287, 8863000043

Appointment Charge Rs-50/

नोट- अपॉइंटमेंट्स लेटर व्हट्सअप में दिया जायेगा,

Appointment charge Pay Only online

ऑनलाइन बुक करे अपना कीमती समय बचाये | कोरोना के गाईडललाइन का पालन करें|

 







Aadhaar Update

 <!DOCTYPE html> <html lang="en"> <head>     <meta charset="UTF-8">     <meta name="view...