UIDAI ने आधार में सभी जरूरी बदलावों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली: वर्तमान में आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. यह आपके लिए पहचान पत्र भी है और रेसिडेंशियल ऐड्रेस प्रूफ भी. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आधार के जरिए ही मिलता है. इसलिए, इसका महत्व और बढ़ गया है. इस बीच UIDAI (विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार में बदलाव से जुड़ी सेवाओं की शुल्क बढ़ा दी है. सरकार की एक अधिसूचना के बाद UIDAI ने यह फैसला लिया है. 1 जनवरी से किसी तरीके का बदलाव कराने पर नया शुल्क देना होगा.
अब बॉयोमिट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये देने होंगे. इसके अलावा पता और फोन नंबर बदलवाने पर 50 रुपये देने होंगे. पहले इस काम के लिए केवल 30 रुपये देने पड़ते थे. इसके अलावा e-KYC के लिए 30 रुपये देने होंगे. अगर आधार को A4 साइज पेपर पर कलर प्रिंट करवाते हैं तो उपभोक्ता को 30 रुपये देने होंगे. UIDAI ने कहा कि इससे ज्यादा फीस लेना गैर कानूनी है.